20 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

बिहार राज्य में शराब बंदी और विधानसभा चुनाव का लाभ लेने के लिए शराब तस्करों ने सोनभद्र के रास्ते बिहार में शराब पहुचाने का सबसे सुरक्षित रास्ता चुना है। जिस पर सोनभद्र पुलिस पूरी तरह से नजर बनाये रखे हुए है।

ये भी पढ़ें..एक बार फिर चर्चा में हैं दबंग महिला IPS ऑफिसर नीना सिंह, कई जटिल केसेज कर चुकी है सॉल्व

जिसका नतीजा है कि शुक्रवार चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी से स्वाट टीम , एसओजी और चोपन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सोनीपत हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही एक 12 चक्का ट्रक से 260 पेटी अंग्रेजी शराब के कई ब्रांड बरामद किये और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने 260 पेटी अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताया है।

260 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर चोपन पुलिस और एसओजी टीम ने मारकुंडी में एक 12 चक्का ट्रक से 260 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।

जिससे पूछताछ करके असली व्यक्ति के पास पहुचने का प्रयास किया जाएगा और गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए अर्जित की गई सम्पत्ति को कुर्क किया जाएगा। यह अवैध अंग्रेजी शराब सोनीपत हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें..सपना चौधरी की शादी का Video वायरल, मां बनने पर उठे थे सवार…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)

Comments (0)
Add Comment