अब बाराबंकी में बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली, एनकाउंटर में एक अपराधी ढेर…

उत्तर प्रदेश में पुलिस पर लगातार हो रहे हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का जहां अनखा जंगल में प्रतिबंधित मवेशी काटे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो मौजूद बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जिसमें एक सिपाही गोली लग गई। वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाई एक बदमाश ढेर हो गया।

ये भी पढ़ें..7298 कांस्टेबल पदों के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

पुलिस ने घायल सिपाही व बदमाश को आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का उपचार किया गया। उधर मामला की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक, एएसपी नार्थ व सीओ सदर अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे। पकड़ा गया बदमाश पहले भी जेल जा चुका है। उसपर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। हैं।

पुलिस को देखते ही झोंका फायर

दरअसल जहांगीराबाद पुलिस को शुक्रवार की देर रात सूचना मिली थी कि अनखा जंगल में कुछ लोग प्रतिबंधित मवेशी काटने की तैयारी में है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष दर्शन यादव दल के बल के साथ अनखा जंगल पहुंचे। उन्होंने जंगल में घेराबंदी शुरू की। पुलिस को देख कर वहां मौजूद एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।

बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में गोली सिपाही दिनेश यादव को लग गई। सिपाही को गोली लगते हैं पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक बदमाश घायल हुआ जबकि दूसरा भाग निकला।

पैर में लगी गोली

पैर में गोली लगने के बाद बदमाश नहीं गिर पड़ा जिस पर पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त मेराज पुत्र रफी अहमद उर्फ कंचा निवासी थाना व कस्बा कस्बा सतरिख के रूप में की गई।

हालांकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने घंटों कांबिंग की लेकिन बदमाश का कुछ पता नहीं चला। घटनास्थल पर पुलिस ने एक तमंचा, चापड़, चाकू और मवेशी काटने के अन्य सामान बरामद किया। फिलहाल दोनो का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Barabanki encounterBarabanki newsPolice encounter in UPUP policeबाराबंकी एनकाउंटरबाराबंकी समाचारयूपी पुलिसयूपी में पुलिस एनकाउंटर
Comments (0)
Add Comment