सिपाही के जुड़वा बेटों का कमाल, एक बना डिप्टी कलेक्टर तो दूसरा तहसीलदार…

यूपी के मथुरा थाना कोतवाली में तैनात सिपाही की दो जुड़वा बेटों ने इतिहास रचते हुए अपने पिता सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।

दरअसल सिपाही के दोनो बेटों ने यूपीपीसीएस परीक्षा में में एक डिप्टी कलेक्टर तो दूसरा नायाब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। वहीं एसएसपी गौरव ग्रोवर ने दोनों भाइयों व सिपाही को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें..पत्नी व साली के तानों से तंग आकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम…

मथुरा कोतवाली में मुंशी पद पर तैनात सिपाही

बता दें कि फिरोजाबाद के सिंहपुर थाना एका निवासी अशोक कुमार यादव मथुरा कोतवाली में मुंशी हैं। उनके जुड़वा बेटे हैं। इनके नाम रोहित और मोहित यादव हैं। दोनों भाई शुरू से ही मेधावी छात्र रहे। बुधवार को यूपीपीसीएस के परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।

एक तहसीलदार तो दूसरा बना डिप्टी कलेक्टर

इसमें दोनों ही भाइयों का चयन हो गया। इसकी जानकारी होते ही परिवार और मित्रों में हर्ष लहर दौड़ गई। मथुरा में तैनात कांस्टेबल पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि उनके चाचा अशोक यादव के जुड़वा पुत्र रोहित यादव ने नायाब तहसीलदार तो मोहित यादव डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं।वर्तमान में अशोक यादव का परिवार आगरा ट्रांस यमुना कॉलोनी में रह रहा है।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

articleSection":"EducationInspirationUP policeUPPCS examUPPCS exam topupscUtar pradeshएसएसपी ने दी बधाईजुड़वा बेटोंयूपी पुलिसयूपीपीसीएस एग्जामयूपीपीसीएस परीक्षायूपीपीसीएस परीक्षा किया टॉपसिपाही के जुड़वा बेटे बने अफसरसिपाही के बेटो का कमाल
Comments (0)
Add Comment