सिपाही ने महिला बैंककर्मी पर उठाया हाथ, फिर जो हुआ..

गुजरातः गुजरात के सूरत के सारोली इलाके में एक पुलिस के सिपाही पर बैंक के अंदर महिला बैंक कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप लगा हैं। दरअसल, मामला केनरा बैंक का है।

यह भी पढ़ें-जालौन: पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने किया अनोखा प्रदर्शन

बैंक के अंदर हुई इस घटना पर केनरा बैंक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ट्विटर पर टैग कर मदद मांगी। जवाब में वित्त मंत्री ने ट्वीट कर सूरत के पुलिस कमिश्नर राजेंद्र ब्रह्मभट्ट से कार्रवाई करने को कहा और कॉन्स्टेबल को संस्पेंड करने की बात कही।

दरअसल, पासबुक में एंट्री को लेकर दो लोग बैंक कर्मचारी से बहस कर रहे थे। बहस करने वाले में से एक ने अपने चेहरे पर मास्क पहन रखा था, जबकि दूसरा बिना मास्क था। दरअसल बता दे कि, बैंक कर्मचारी और पुलिसकर्मी के बीच हो रही बहस का वीडियो बैंक की महिला कर्मचारी अपने मोबाइल से शूट कर रही थी। इसकी भनक जैसे ही सिविल ड्रेस में खड़े पुलिसकर्मी को लगी वो बैंक के प्रतिबंधित इलाके में जबरन घुस गया और महिला बैंक कर्मचारी का मोबाइल छीन उसके साथ मारपीट की।

जालौन: पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने किया अनोखा प्रदर्शन

महिला बैंक कर्मचारी जब पुलिसकर्मी की शिकायत करने क्षेत्रीय पूना पुलिस थाने पहुंची तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद केनरा बैंक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग कर ट्वीट किया। इस मामले में वित्त मंत्री ने सूरत पुलिस कमिश्नर से बात की और ट्वीट किए। वित्त मंत्री के दखल के बाद सूरत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया।

bankFinance Ministernirmala seetaramanpolice commissionertagtwitter
Comments (0)
Add Comment