इटली में भारतीय छात्रों पर हमला, ये बोलीं सुषमा…

नई दिल्ली : उत्तरी इटली में लगातार हो रही वारदातों के बीच एक बार फिर भारतीय स्टूडेंट्स पर हमला हुआ है। मिलान में भारतीय दूतावास ने छात्रों पर हमले की पुष्टि की है। दूतावास ने सोमवार को भारतीय छात्रों के लिए अडवाइजरी जारी की है और उन्हें न घबराने की सलाह दी है। 

दूतावास ने ट्विटर पर अडवाइजरी जारी कर कहा है, ‘हमें मिलान में भारतीय छात्रों पर दुर्भाग्यपूर्ण हुए हमलों की जानकारी मिली है। सभी छात्रों से अपील है कि वे घबराएं नहीं। हम इस मामले को मिलान के उच्च अधिकारियों के सामने उठाएंगे।’ हालांकि, अडवाइजरी में यह जिक्र नहीं कि यह हमले नस्लवादी हैं या नहीं। दूतावास ने सभी छात्रों से एक-दूसरे के संपर्क में रहने को कहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वे उन इलाकों के बारे में दूसरे छात्रों को भी बताएं जहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। 

Comments (0)
Add Comment