संजू सैमसन ने रचा इतिहास, 129 गेंदों पर जड़ दिए 212 रन,लगाए इतने छक्के

संजू सैमसन व सचिन बेबी के बीच तीसरे विकेट लिए 338 रनों की सझेदारी हुई

स्पोर्ट्स डेस्क — देश के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शनिवार को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इतिहास रच डाला। केरल के मध्यक्रम के बल्लेबाज सैमसन ने गोवा के खिलाफ तूफानी अंदाज में अपना पहला दोहरा शतक ठोका है.

दरअसल केरल और गोवा के बीच खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में संजू सैमसन ने केरल की ओर से यह कमाल किया. उन्होंने नाबाद 212 रन बनाए, जो विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास का किसी खिलाड़ी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. इसी के साथ उन्हाेंने कर्णवीर कुशाल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. पिछले सत्र में कुशाल ने उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए टूर्नामेंट का पहला दोहरा शतक (202) जड़ा था.

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने निर्धारित ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाए. 31 रन पर ही दाे विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन और सचिन बेबी ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 338 रन की साझेदारी हुई. इस जोड़ी ने 25 साल पुराना ‌रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड स्‍थापित किया. 338 रन की साझेदारी लिस्ट ए क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड टिम और टॉम मूडी के नाम था. उन्हाेंने 1994 में वोस्टरशर के लिए किया था.

केरल को सचिन बेबी के रूप में 369 रन पर तीसरा और आखिरी झटका लगा. सचिन ने 127 रन की पारी खेली. वहीं संजू सैमसन ने नाबाद 212 रन 129 गेंदों पर बनाए. अपनी इस पारी में उन्‍होंने 21 चौके और 10 छक्के जड़े.

Double centurySanju SamsonVijay Hazare Trophy
Comments (0)
Add Comment