भाई के अंतिम संस्कार पर खुद को नहीं संभाल पाए साजिद, देखें अंतिम यात्रा की तस्वीरें

न्यूज डेस्क– बॉलीवुड स्टार सलमान खान को पार्टनर, दबंग, वांटेड जैसी फिल्मों में सुपरडुपर हिट गीत देने वाली संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का 42 साल की उम्र में देर रात रात निधन हो गया।

यह भी पढ़ें-UP Board Result 2020: आ गई रिजल्ट की तारीख, ऐसे देखें परिणाम..

वाजिद ने बतौर सिंगर सलमान खान के लिए ‘हमका पीनी है’, ‘मेरा ही जलवा’ समेत कई हिट गाने भी गाए हैं ।वाजिद को किडनी की समस्या के चलते करीब दो महीने पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कुछ समय पहले किडनी ट्रांसप्लांट कराई थी करीब तीन दिन पहले उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे लेकिन उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट से हुई वो डायबटिक भी थे।

हालांकि कोरोना के लक्षण दिखने और सुरक्षा कारणों के चलते वाजिद की अंतिम यात्रा में महज दो लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है अन्यथा कोरोना काल और लॉकडाउन के समय में 20 से 30 लोगों को अंतिम यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी जाती है। वाजिद को वर्सोवा के क्रबिस्‍तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया जाएगा उनकी कब्र इरफान खान के बगल में होगी।

वाजिद के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है संगीतकार और सिंगर उनके निधन को करारा झटका मान रहे हैं प्रियंका चोपड़ा, सोनू निगम, सलीम मरर्चेंट, मालिनी अवस्‍थी, सलिल अरुण कुमार संड समेत कई बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों उनके निधन पर शोक जताया है।

Corona Infectedfuneralmortuarypicturessajid vajidvajid deathअंतिम यात्राप्रियंका चोपड़ामालिनी अवस्‍थीसलिल अरुण कुमार संडसलीम मरर्चेंटसोनू निगम
Comments (0)
Add Comment