पाठन पर बवाल: विरोधियों पर भड़के ‘रईस’ के निर्देशक, स्वरा भास्कर और प्रकाश राज भी शाहरुख के सपोर्ट में उतरे

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का विरोध इन दिनों चरम पर है. इसी बीच फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ काफी सुर्खियों में है. इंटरनेट पर इस गाने के आने से सोशल मीडिया पर फिल्म के बहिष्कार की आवाजें तेज हो गई हैं. बेशरम रंग गाने को लेकर एक तरफ दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है तो दूसरी तरफ इसका विरोध भी जारी है. दरअसल, बेशरम रंग गाने पर दीपिका ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी हुई है और शाहरुख संग डांस मूव्स कर रही ​हैं. इसको लेकर शाहरुख और दीपिका ट्रोल्स के निशाने पर हैं.

ये भी पढ़ें..वर्दी की चाहत में लड़की ने लगाया ऐसा जुगाड़, देखकर दंग रह गए लोग

हालांकि, इस मामले पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शाहरुख-दीपिका का सपोर्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में साउथ और बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. वहीं, अब शाहरुख की फिल्म रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया उनका बचाव किया है.

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘बेशरम बिगॉट्स… तो ठीक है जब भगवाधारी बलात्कारियों को माला पहनाते हैं. अभद्र भाषा देते हैं, दलाल विधायक, भगवाधारी स्वामीजी नाबालिगों का बलात्कार करते हैं, लेकिन फिल्म में ड्रेस नहीं ?? इंदौर में प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख खान का पुतला जलाया. उनकी मांग ‘पठान’ पर प्रतिबंध लगाएं.’

वहीं, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट किया, जोकि तेजी से वायरल हो रही है. स्वरा भास्कर बिना किसी की नाम लिए उन राजनेताओं पर निशाना साधा है जो गाने में दीपिका के आउटफिट कलर को लेकर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें बुरा भला कह रहे हैं. स्वारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से दीपिका-शाहरुख के गाने का एक प्रिंटशॉर्ट शेयर कर अपना रिएक्शन दिया. स्वरा ने लिखा ‘मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से… अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुसरत मिलती, तो क्या पता वह कुछ काम भी कर लेते.’

फिल्म रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर कर शाहरुख़ का बचाव किया है. उन्होंने लिखा ‘फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को सालों से शाहरुख खान पर हो रहे हेट अटैक वालों का विरोध करना चाहिए. दूसरों की तुलना में एसआरके ने एंटरटेनमेंट और सिनेमा के एंबेसडर के रूप में हमारी बिरादरी और भारत में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कृपया इन कट्टरपंथियों को चुप रहने के लिए कहें!’

गौरतलब है कि बेशरम रंग गाने की वजह पठान विवादों के घेरे में आ गई है. सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट पठान’ ट्रेंड कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगठन के लोग सिनेमा हॉल और पीवीआर मालिकों को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर पठान रिलीज हुई तो नुकसान की भरपाई उन्हें खुद करनी होगी. कई धार्मिक संगठनों ने ऐतराज जताते हुए कहा कि इस गाने में जानबूझकर ‘भगवा’ को बेशरम रंग बताया गया है. दीपिका जिस तरह से कपड़े पहन कर शाहरुख के संग डांस कर रही हैं वह विरोध के लायक है.

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Jaibhan Singh Pawaiya statement on Pathan filmOPS Bhadoria statement on Pathan filmprotest against Pathan filmShahrukh Khan-Deepika PadukoneVivek Tankha& statement on Pathan filmअभिनेता शाहरुख खानऑरेंज कलर की बिकिनीदीपिका पादुकोणप्रकाश राज
Comments (0)
Add Comment