लखनऊः बिजली कर्मचारियों के प्रदर्शन के चलते रुट डायवर्ट

लखनऊ–भविष्य निधि घोटाले को लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी-कर्मचारी सोमवार से 48 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान बिजली आपूर्ति बहाल रहेगी, लेकिन बाकी सारे काम बंद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक बिजली कर्मचारियो के प्रदर्शन के चलते रूट डाइवर्जन भी किया गया है। गन्ना संस्थान जाने वाले रास्तों को हड़ताल की वजह से वनवे कर दिया गया है। इतना ही नहीं नरही जाने वाले रास्ते को भी आज वनवे कर दिया गया।

सिकंदरबाग से गन्ना संस्थान की तरफ जाने वाले वाहन पुराने डीजीपी ऑफिस की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन टाइम्स आफ इंडिया के पुराने ऑफिस के बगल से जाएंगे।

गन्ना संस्थान की तरफ से आने वाले वाहन टाइम्स ऑफ इंडिया के पुराने ऑफिस के सामने से नहीं जाएंगे। ये वाहन वन विभाग के सामने से होकर जाएंगे।

गन्ना संस्थान से वाहन सीधे गोमती बैराज होते हुए फन मॉल की तरफ जाएंगे। फन मॉल से वाहन गोमती बैराज की तरफ न जाकर 1090 चौराहे होते हुए गन्ना संस्थान की तरफ जाएंगे।

पीएफ घोटाले के मामले बिजली कर्चारियों के जोरदार प्रदर्शन की वजह से बिजली विभाग के गेस्ट हाउस के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं।जिससे किसी भी तरह का हंगामा न हो पाए।

Root diversion
Comments (0)
Add Comment