गुजरात के खिलाफ रोहित शर्मा ने रणनीति में किया बदलाव, इन खिलाड़ियों को किया बाहर

आज मुंबई इंडियंस और टाइटंस के बीच आईपीएल के 15वें सीजन का 51वां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

आज मुंबई इंडियंस और टाइटंस के बीच आईपीएल के 15वें सीजन का 51वां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस ने अब तक 10 मैचों में 8 जीत दर्ज की है। तो दूसरी तरफ इस साल आईपीएल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम को अबभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। वहीं आज देखना ये होगा कि गुजरात के खिलाफ रोहित अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करते या नहीं।

मुंबई इंडियंस प्‍लेऑफ से हुई बाहर:

बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक 9 मैचों में केवल एक मुकाबला जीती है। इसी प्रदर्शन के साथ मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। ऐसे में गुजरात टाइटंस की कोशिश मुंबई को मात देकर प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की करने की होगी। वहीं गुजरात प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनना चाहेगी। गुजरात को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्‍स के हाथों 8 विकेट की शिकस्‍त मिली थी। तो मुंबई ने अपने पिछले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को मात दी थी।

मुंबई कर सकती है अपने प्लेइंग 11 में बदलाव:

वही अगर हम मुंबई इंडियंस की प्‍लेइंग 11 की बात करें तो टायमल मिल्‍स टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब देखना ये होगा कि उनकी भरपाई कौन करेगा। साथ ही मुंबई को भी जरूरत है कि उसके टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाज रन जुटाए। अब तक केवल सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्‍होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इसके अलावा कुमार कार्तिकेय को जारी रखा जाएगा या नहीं। वहीं आज के मैच में रोहित अपने प्लेइंग में किसको शामिल करते हैं जो टीम को जीत दिला सके।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्‍तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सेम्‍स, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय और राइली मेरेडिथ।

गुजरात की प्लेइंग-11

हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्‍जारी जोसेफ, लोकी फर्ग्‍यूसन, मोहम्‍मद शमी और प्रदीप सांगवान।

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

GT playing 11GT team 2022GT team 2022 players listGT team 2022 squadGT vs MIGT vs MI dream 11GT vs MI dream 11 predictionGT vs MI dream 11 team predictionGT vs MI match predictionGT vs MI players listGT vs MI playing 11GT vs MI predictionGT vs MI team 2022IPLIPL 2022IPL Live Scoreipl today matchipl today match 2022playing 11 today matchtoday ipl match
Comments (0)
Add Comment