क्या रोहित बदल पाएंगे भारतीय टीम की किस्मत, न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या होगी स्ट्रेटजी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के प्ले आफ से बाहर हो जाने के बाद भारतीय टीम पहली बार नए कोच और नए कप्तान के साथ बुधवार को मैदान पर उतरेगी।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के प्ले आफ से बाहर हो जाने के बाद भारतीय टीम पहली बार नए कोच और नए कप्तान के साथ बुधवार को मैदान पर उतरेगी। बता दें विराट कोहली का बतौर कप्तान और कोच के तौर पर रवि शास्त्री का आखिरी टूर्नामेंट था। पहली बार भारतीय टीम को कोच के रूप में राहुल द्रविड़ और कप्तान के तौर पर  रोहित शर्मा लीड करेंगे। वही UAE में टी20 वर्ल्ड कप की निराशा के बाद देखना दिलचस्प होगा कि इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का नए प्लेयरों के साथ कैसा होगा प्रदर्शन।

 कप्तान की भूमिका में दिखेंगे रोहित शर्मा:

रोहित शर्मा भारतीय टीम में कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। रोहित शर्मा पहले भी टीम में कप्तानी कर चुके है और वह बहुत कामयाब भी रहें है।इस बार रोहित भारतीय टीम में ऑफिसियली तौर पर  कप्तान के रूप में डेब्यू किया है। वही रोहित शर्मा बतौर कप्तान और उप-कप्तान के एल राहुल बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी का आगाज कर सकते हैं। दरअसल टीम में छोटे प्रारूप के पांच सलामी बल्लेबाज शामिल हैं और उन्हें मध्यक्रम में उतारना कप्तान रोहित के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

ये होगी भारत की ‘सोलह सदस्सीय’ टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

ये होगी न्यूजीलैंड की टीम:

टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्गूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

breaking newsBreaking News In Hindihindi live newshindi newshindi top newsindia vs new zealandlatest hindi newslatest newslatest news live updateslatest news todayLive NewsNational NewsNew CaptainNews in Hindinews livenews todayRohit sharmasuperfast newst20i seriesteam indiatoday latest newstop newstop news storiestop trending news indiaआज नवीनतम समाचारटॉप न्यूजनवीनतम समाचारनवीनतम समाचार आजनवीनतम समाचार लाइव अपडेटनवीनतम हिंदी समाचारन्यूज इन हिंदीब्रेकिंग न्यूजब्रेकिंग न्यूज इन हिंदीराष्ट्रीय समाचारलाइव समाचारलेटेस्ट न्यूज"शीर्ष ट्रेंडिंग समाचार भारतशीर्ष समाचारशीर्ष समाचार कहानियांसमाचार आजसमाचार लाइवसुपरफास्ट न्यूजहिंदी टॉप न्यूजहिंदी लाइव न्यूजहिंदी समाचार
Comments (0)
Add Comment