रायफल लेकर फरार हुआ ‘बागी’ कांस्टेबल पहुंचा थाने, पुलिस अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप

कांस्टेबल ने एक वीडियो जारी कर अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप...

प्रदेश में सरकारी इंसास रायफल से फायर करते हुए फरार पुलिस कांस्टेबल (rebel constable) थाने पहुंच गया है। उसने एक वीडियो जारी कर अफसरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, जबकि संबंधित कांस्टेबल पर कई बार पहले ही कार्रवाई हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..पुलिस चौकी में महिला ने कपड़े उतार कर किया हंगामा,Video हुआ वायरल

पुालिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि कांस्टेबल (rebel constable) नीरज जोशी सरकारी राइफल सहित फरार हुआ था। राइफल तो बीती रात को ही मिल गई थी और वह रविवार की सुबह पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

इंसास रायफल से दागी गोलियां 

बता दें कि मामला मध्य प्रदेश के गुाना जिले का है। यहां के पुलिस कांस्टेबल (rebel constable) नीरज जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंसास रायफल से गोलियां दागता हुआ नजर आ रहा है।

इसके साथ ही उसने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें वह कई अधिकारियों के नाम लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है। इसके साथ ही वह ऐलान कर रहा है कि वह बागी हो रहा है।

आपराधिक प्रवृत्ति का है कांस्टेबल

पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह (rebel constable) आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ कई बार कार्रवाई भी की जा चुकी है। इतना ही नहीं उसका एक महिला को धमकाने का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। नीरज इससे पहले अपने आचरण के चलते तीन बार निलंबित किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

absconding constable reached police stationabsconding with riflearticleSectionconstableINSAS rifleMadhya Pradesh PoliceMP policepolice stationRebel constableserious charges against police officersइंसास रायफलएमपी पुलिसकांस्टेबलपुलिस अफसरों पर गंभीर आरोपफरार कांस्टेबल पहुंचा थानेबागी कांस्टेबलमध्य प्रदेश पुलिसरायफल लेकर फरार
Comments (0)
Add Comment