कंडोम ऐड की टाइमिंग को लेकर भड़की राखी, कहा- सरकार चाहती है एड्स हो जाए

मनोरंजन डेस्क — अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत ने हाल ही में कंडोम विज्ञापन की टाइमिंग को लेकर किए गए बदलाव पर ही सवाल खड़े कर दिए। 

दरअसल इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्ट्री द्वारा हाल ही में कंडोम ऐड को लेकर नई टाइमिंग जारी की गई है। इसके मुताबिक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ऐसे विज्ञापन बैन रहेंगे।इस पर राखी ने कहा- अगर इंडिया में कंडोम के ऐड बैन किए गए तो इससे देश में एड्स का खतरा और बढ़ जाएगा। लगता है सरकार चाहती है कि लोगों को ये खतरनाक बीमारी हो जाए।

 राखी ने आगे कहा- कंडोम की जानकारी के बिना लोग, खासकर युवा असुरक्षित यौन संबंध बनाएंगे। इससे उनमें एड्स का खतरा बढ़ जाएगा। जब तक बच्चे कंडोम का ऐड नहीं देखेंगे, वो इसके बारे में कैसे जानेंगे? अगर सरकार को लगता है कि इन्हें टीवी पर दिखाना ठीक नहीं है तो इसे एडिट किया जा सकता है।

राखी ने कहा सरकार ने सनी लियोन और बिपाशा बसु के कंडोम ऐड पर तो रोक नहीं लगाई, लेकिन उन्हें जैसे ही मालूम चला कि मैं भी इसी तरह का ऐड कर रही हूं तो उन्होंने इसे बैन करने का फैसला कर लिया।बता दें कि राखी जल्द ही बी ब्वॉय नाम के कंडोम ऐड में नजर आएंगी। हाल ही में राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो इस कंडोम ऐड के बारे में बताती नजर आ रही हैं।

Comments (0)
Add Comment