दर्दनाक सड़क हादसे में चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत

राजस्थान के जयपुर जिले में नेशनल हाइवे-48 के नीझर मोड़ के पास मंगलवार सुबह-सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसा में गुजरात पुलिस के चार जवान व एक कैदी की दर्दनाक मौत हो गई। दिल्ली से गुजरात जा रही कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद हादसा हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि चार पुलिसर्मी व एक कैदी की मौत हो गई। बताए जा रहा हैं पुलिसकर्मी दिल्ली से एक कैदी को गिरफ्तार कर गुजरात लौट रहे थे।हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। उधर हादसे की सूचना मिलते ही एक गुजरात पुलिस की एक टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें..अखिलेश यादव का सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- 10 मार्च को ‘बाबा मुख्यमंत्री’ की गर्मी को भाप बनाकर उड़ा देंगे

वहीं भाबरू थाना अधिकारी अतर सिंह ने बताया कि विराटनगर क्षेत्र के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 स्थित नीझर मोड़ पर ये हादसा हुआ। यहां अलसुबह एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर बने डिवाइडर पर एक पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। थाना अधिकारी ने बताया कि कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।

गुजरात पुलिस को इस हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है। इसके बाद एक टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक मनसुख भाई, हेड कॉन्स्टेबल, थाना भरतनगर, जिला भाव नगर (गुजरात), इरफान भाई पठान (कॉन्स्टेबल), भीखा भाई मुखेरा (कॉन्स्टेबल), शक्तिसिंह गोहेल (कॉन्स्टेबल) और फैजान उर्फ सैफी, सीलमपुर (दिल्ली) का रहने वाला है।

उधर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ”दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।’

भी पढ़ें.. Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, जानें क्यों पहले ही दिन मनाया जाता है Rose Day

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Ashok GehlotGujarat PoliceJaipurJaipur newsJaipur policeJaipur Road AccidentRajasthanrajasthan newsRajasthan Road Accidentroad accident
Comments (0)
Add Comment