यूपी के पूर्वी भागों में बारिश, यहां जानें आने वाले दिनों में कैसा होगा मौसम

लखनऊ–उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों पर मानसून की मेहरबानी जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान इन हिस्सों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई।

यह भी पढ़ें-नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, ये है अंतिम तारीख

जल्द ही मानसून और जोर पकड़ेगा और अगले तीन दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में वर्षा होने की प्रबल सम्भावना है।

आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी हिस्सों के कुछ इलाकों में बारिश हुई। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई।

इस अवधि में बर्डघाट (गोरखपुर) में सबसे ज्यादा 15 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी। इसके अलावा मऊ में सात, गोरखपुर और पलियाकलां में छह—छह, बस्ती, डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर), वाराणसी तथा एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) में तीन—तीन, गोंडा, जमानिया (गाजीपुर), सुलतानपुर, रायबरेली, मनकापुर (गोण्डा), हरदोई, रिगौली (गोरखपुर) और शाहजहांपुर में दो—दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के गोरखपुर मण्डल में दिन के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी हुई। वहीं, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, तथा मेरठ मण्डलों में इसमें काफी गिरावट दर्ज की गयी। फैजाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ तथा मेरठ मण्डलों में यह सामान्य से खासा नीचे रहा।

forecastRain in eastern parts of UPweather department
Comments (0)
Add Comment