रेलवे बोर्ड के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित, पूरा रेल भवन बंद

राजधानी दिल्ली में रेलवे के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वहीं रेल भवन के एक और कर्मचारी में सोमवार को कोरोना के लक्षण पाए गए है. इसकी के साथ ही दो हफ्ते के अंदर भारतीय रेल मुख्यालय में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.

रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, चतुर्थ श्रेणी का एक कर्मचारी जो आखिरी बार 19 मई को कार्यालय आया था, वह COVID-19 पॉजिटिव निकला है. हालांकि रेल भवन में उसके संपर्क में आए 14 लोगों को भी होम क्वारंटीन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें..कोरोना के बीच अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू…

‘इसके अलवा रेल भवन में कमरों तथा सामान्य क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त करने के लिए 26 और 27 मई को रेल भवन स्थित सभी कार्यालय बंद रहेंगे. इसमें कहा गया कि रेल भवन की चौथी मंजिल गहन संक्रमण मुक्ति अभियान के लिए शुक्रवार तक बंद रहेगी.

एक दिन पहले वरिष्ठ अधिकारी मिली थी संक्रमित

एक दिन पहले, रेल भवन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के पुनर्गठन से जुड़ी एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाई गई थी.मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, महिला कर्मचारी 13 मई को रेल भवन आई थी, जिसके बाद इसे दो दिनों तक सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया था. 11 मई को, आरपीएफ का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया था. कुछ दिनों बाद एक संविदाकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गया था.

इस संबंध में एक अधिकारी बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का काम फाइलों को एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी के पास ले जाने का होता है और इस तरह वह पूरे दिन अनेक लोगों के संपर्क में आता है. ये फाइल रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और यहां तक कि रेल मंत्री के पास भी जा सकती हैं. इस तरह संक्रमण फैलता है. यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब रेलवे की एक वरिष्ठ अधिकारी रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिली थीं और यह रेलवे मुख्यालय में एक सप्ताह से कम समय में चौथा मामला था.

ये भी पढ़ें..शर्तों के साथ खुलेंग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, लेकिन यहां रहेगी पाबंदी

CoronaDelhi Railway BuildingRailwayRailway buildingrailway officerRailway official Corona positiveRailway stafftrainकोरोनाट्रेनदिल्ली रेलवे भवनरेलवेरेलवे अधिकारीरेलवे कर्मचारीरेलवे के अधिकारी कोरोना पॉजिटिवरेलवे भवन
Comments (0)
Add Comment