कोरोना के बीच अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू…

28 साल बाद आज अचानक रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे महंत नृत्य गोपाल दास

धार्मिक नगरी अयोध्या (ayodhya) में भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम आज से शुरू हो गया है। ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास जी ने पत्रकारों से कहा कि आज से मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो गया है। यहां मंदिर निर्माण के लिए 67.7 एकड़ भूमि को समतल बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..IAS ट्रांसफर मामले में दर्द FIR की सीबीआई जाँच की मांग

इसी बीच सोमवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने सुबह 10 बजे यहां 28 साल बाद रामलला के दर्शन और पूजन किया। उन्होंने समतलीकरण कार्य का भी जायजा लिया। इस दौरान महंत ने कहा- राम मंदिर निर्माण का कार्य अब जारी रहेगा। समतलीकरण के साथ मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।

रामलला के दर्शन करने पहुंचे नृत्य गोपाल दास

दरअसल महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को अचानक रामलला के दर्शन का कार्यक्रम बनाया। यहां अस्थाई मंदिर में विराजमान भगवान राम के बाल स्वरूप के दर्शन किए। बताया जा रहा है कि विवादित ढांचा के ढहाए जाने के बाद पहली बार वे रामलला परिसर पहुंचे थे। बीते दिनों अस्थाई मंदिर में रामलला को शिफ्ट करने के दरम्यान जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे, तो वे अनुपस्थित थे।

हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद ट्रस्ट के सदस्यों ने यहां के दर्शन और पूजन में बराबर भागीदारी की। ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद भी अब तक महंत नृत्यगोपाल दास रामलला के दर्शन करने नहीं गए थे।

गुंबद के नीचे मिला कुआं…

बता दें कि 11 मई से श्रीराम जन्मभूमि (ayodhya) परिसर का समतलीकरण का काम चल रहा है। जिसमें एक दर्जन से अधिक पाषाण स्तंभ पर बनी मूर्तियों के अलावा बड़ी संख्या में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, नक्काशीदार शिवलिंग और चौखट आदि मिले हैं।

जिस स्थान पर ढांचे के तीन गुंबद थे, उनमें से एक के नीचे कुआं भी मिला है। इसके अलावा कई स्थानों से चांदी के छत्र, सिंहासन और रामदरबार से जुड़े कई महत्वपूर्ण अवशेष मिले हैं। इस संबंध में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट आने वाले दिनों में विस्तृत जानकारी देगा। पुरातत्वविद केके मोहम्मद ने इन अवशेषों को 8वीं शताब्दी का बताया है।

ये भी पढ़ें..आखिर क्यों प्रियंका के ‘खेल’ से डरी मायावती ? जानें असल वजह

Ayodhya NewsAyodhya News in HindiAyodhya Ram MandirAyodhya SamacharMahant Nritya Gopal DasNritya Gopal Dasram janmabhoomiRam MandirRam Mandir Nirmanअयोध्या News
Comments (0)
Add Comment