डेब्यू मैच में प्रिया ने खेली धमाकेदार पारी,भारत ने अफ्रिका को 8 विकेट से रौंदा

23 साल की प्रिया पूनिया ने अपने डेब्यू मैच में नाबाद 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली

स्पोर्ट्स डेस्क — 23 साल की प्रिया पूनिया ने अपने डेब्यू मैच में नाबाद 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसकी बदौलत भारतीय महिला टीम ने वडोदरा में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया. पूनिया के अलावा मेजबान टीम की जीत में युवा बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिग्स ने अहम योगदान देते हुए 55 रनों की पारी खेली.

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.1 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी (3/33), शिखा पांडे (2/38), एकता बिष्ट (2/28) और पूनम यादव (2/33) ने सार्वाधिक विकेट लिया.


लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहतरीन रही. जयपुर की प्रिया पूनिया ने पहले विकेट के लिए जेमिमाह के साथ 83 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को नोनदूमिसो शानगासे ने तोड़ा.जेमिमाह के जाने के बाद पूनम राउत (16) ने पूनिया का साथ दिया और भारत को जीत की ओर ले गईं. कप्तान मिताली राज ने 11 रनों की नाबाद पारी खेली और पूनिया के साथ मिलकर मेजबान टीम को जीत दिलाई.

प्रिया पूनिया
Comments (0)
Add Comment