पुजारी ने हरिजन को मन्दिर में जाने से रोका, की मारपीट

बलिया–उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में फेफना थाना अंतर्गत मालदेपुर गाँव के एक हरिजन व्यक्ति ने मंदिर के पुजारी पर मारपीट करने एवं मंदिर में पूजा करने से रोकने का आरोप लगाया है |

समाज में समानता की लाख बहस चलती हो पर हकीकत यही है कि जाती और धर्म के नाम पर भेद भाव करने वाले अपनी दूषित मानसिकता के लोग सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने लगे में रहते है| बलिया जनपद के फेफना थाना अंतर्गत मालदेपुर गाँव के एक हरिजन व्यक्ति ने मंदिर के पुजारी सहित तिन लोगो पर मारपीट करने एवं मंदिर में पूजा करने से रोकने का आरोप लगाया है| दरअसल बलिया जिला चिकित्सालय में भर्ती के हड्डी वार्ड में भर्ती धर्मेन्द्र राम का कहना है की उसे गाँव के शिव मन्दिर में सिर्फ इस लिए जाने से रोक दिया गया क्योंकी वो हरिजन है|

बुजुर्ग पिता और पत्नी के आंख के अंशु रुकने का नाम नहीं ले रहे क्योंकी जिस गाँव के मन्दिर में पूजा कर वो दुवाए मांगते थे उसी मन्दिर के पुजारी ने धर्मेन्द्र की इतनी पिटाई की की उसका पैर टूट गया| धर्मेन्द्र की पत्नी का कहना है कि गाँव में रहने वाले हरिजन दहशत में है और कोई भी मन्दिर में नहीं जा रहा है|

वही इस पुरे मामले में बलिया पुलिस के अपर एएसपी संजय कुमार का कहना है कि पीड़ित के तहरीर पर दो नामजद सहित एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है हलाकि एडिशनल एसपी का कहना है कि पीड़ित व्यक्ति शराब के नशे में गिर गया था और उसे चोट लग गयी| मन्दिर में प्रवेश से रोकने का आरोप सरासर गलत है|

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

priest prevented Harijan
Comments (0)
Add Comment