शर्मनाक ! गर्भवती को अस्पताल से भगाया, सड़क पर हुआ प्रसव

प्रतापगढ़ में सीएचसी लालगंज में प्रसव पीड़िता पहुंची तो डॉक्टरों ने भगा दिया

प्रतापगढ़ — जिले में आज डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही खुलकर आई सामने। सीएचसी लालगंज में प्रसव पीड़िता पहुंची तो डॉक्टरों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। बताया जा रहा है कि इलाके के घुरीपुर के रहने वाले अनिल सिंह की पत्नी अनिता को परिजन प्रसव वेदना के चलते सीएचसी में भर्ती कराने लेकर पहुचे तो डॉक्टरों ने अभी बच्चेदानी का मुह न खुला होने की बात कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिखा दिया।

प्रसव पीड़िता को लेकर सीएचसी के बाहर निकले और जैसे ही लखनऊ वाराणसी हाइवे अभी आधा ही पार किये थे कि प्रसव वेदना बढ़ गई किसी तरह सड़क पार कर सामने गली में ले गए और साथ रही तीमारदारों ने सड़क पर प्रसव कराया। प्रसव के बाद पुनः स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल में जच्चा बच्चा को भर्ती कराया गया और दो स्वस्थ है। इस बाबत जब सीएमएस से बात की तो उनका कहना था कि बच्चेदानी का मुह नही खुला था जिसके चलते समय ज्यादा लगता है ऐसे में मरीज को इंतजार के लिए कहा जाता है कभी कभी ऐसा होता है कि बच्चेदानी का मुंह जल्दी खुल जाता है इस मामले में भी बाहर जाने पर खुल गया होगा।

मरीज को बाहर नही जाना चाहिए। सीएमएस का कहना है कि मेरे सामने ही केश आया था अभी मैने देखा नही है स्टाफ ने ही बताया कि जच्चा बच्चा स्वस्थ है। अब सवाल ये है एक तरफ स्टाफ ने बाद में आने को किस कारण से बोला होगा इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है कि सूबे में सरकारी अस्पतालों की क्या स्थिति है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Comments (0)
Add Comment