लखनऊ: पुलिस कमिश्नर द्वारा बनाई गई पॉलीगान व्यवस्था ने बचाई युवक की जान

इन्दिरा नगर ए-ब्लॉक स्थित खान बेक्री के पास ए-1131/7 घर के बाहर बच्चा रो रहा था । उसी वक्त पॉलिगान 104 बाइक से गश्त कर रहे ग़ाज़ीपुर लखनऊ में तैनात हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार पांडेय और साथी कॉन्स्टेबल भारत की नज़र उस बच्चे पर पड़ी तो हेड कॉन्स्टेबल मनोज ने उस बच्चे से वजह पूछी तो बच्चे ने बोला पापा अंदर पंखे से लटक रहे हैं।

यह भी पढ़ें-एक्शन में सीएम योगी,15 IPS अफसरों का किया तबादला, कानपुर के SSP भी बदले, लिस्ट जारी

फिर आव ना ताओ देखा दोनो ने घर में घुस कर आदमी को रसोई की चाकू से फंदे को काट नीचे उतारा और गम्भीर हालत में देख तुरंत लोहिया अस्पताल में गणेश कुमार को भर्ती करवाया और कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने बोला की अच्छा किया वक्त रेहते अस्पताल ले आए अब मरीज़ ख़तरे से बाहर है ।

गणेश से पूछ ताछ के दौरान पता चला की घर में पारिवारिक कलय के चलते पत्नी शिकायत करने थाने चली गयी जिसकी वजह से उसने आत्महत्या का निर्णय लिया ।

lohiya hospitallucknowLucknow Policepolice commissionerPolygon systemsucideyoung man
Comments (0)
Add Comment