लखनऊ: पुलिस कमिश्नर द्वारा बनाई गई पॉलीगान व्यवस्था ने बचाई युवक की जान

0 75

इन्दिरा नगर ए-ब्लॉक स्थित खान बेक्री के पास ए-1131/7 घर के बाहर बच्चा रो रहा था । उसी वक्त पॉलिगान 104 बाइक से गश्त कर रहे ग़ाज़ीपुर लखनऊ में तैनात हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार पांडेय और साथी कॉन्स्टेबल भारत की नज़र उस बच्चे पर पड़ी तो हेड कॉन्स्टेबल मनोज ने उस बच्चे से वजह पूछी तो बच्चे ने बोला पापा अंदर पंखे से लटक रहे हैं।

यह भी पढ़ें-एक्शन में सीएम योगी,15 IPS अफसरों का किया तबादला, कानपुर के SSP भी बदले, लिस्ट जारी

Related News
1 of 444

फिर आव ना ताओ देखा दोनो ने घर में घुस कर आदमी को रसोई की चाकू से फंदे को काट नीचे उतारा और गम्भीर हालत में देख तुरंत लोहिया अस्पताल में गणेश कुमार को भर्ती करवाया और कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने बोला की अच्छा किया वक्त रेहते अस्पताल ले आए अब मरीज़ ख़तरे से बाहर है ।

गणेश से पूछ ताछ के दौरान पता चला की घर में पारिवारिक कलय के चलते पत्नी शिकायत करने थाने चली गयी जिसकी वजह से उसने आत्महत्या का निर्णय लिया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...