बिहार में जहरीली शराब से मचा हाहाकार, अब तक 60 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत

बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला जारी है. प्रदेश में जहरीली शराब पीने अब तक 60 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. सीवान जिले से भी शुक्रवार को 5 मौत की खबर सामने आई है. इसी कड़ी में आज बेगूसराय में भी एक घटना सामने आई है जिसमें कि परिजनों के द्वारा जहरीली शराब से एक युवक की मौत की बात बताई जा रही है. वहीं, दूसरा युवक अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार वार्ड 24 का है.

ये भी पढ़ें..पाठन पर बवाल: विरोधियों पर भड़के ‘रईस’ के निर्देशक, स्वरा भास्कर और प्रकाश राज भी शाहरुख के सपोर्ट में उतरे

मृतक की पहचान चंद्र कुमार पोद्दार के पुत्र घनश्याम पोद्दार के रूप में की गई है, जबकि घायल विपिन पौदार का पुत्र संदीप पोद्दार बताया जा रहा है. सीधे शब्दों में परिजनों ने कहा है कि बुधवार को दोनों युवक के द्वारा एक साथ शराब का सेवन किया गया था, जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी. तत्पश्चात उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में ही घनश्याम पोद्दार की मौत हो गई.

सबसे खास बात यह है कि पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. मृतक के पिता चंद्र कुमार पोद्दार के अनुसार, बिना पोस्टमार्टम के ही घनश्याम पोद्दार के शव को जला भी दिया गया. मृतक की बहन का कहना है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ कि पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं हुई, या फिर पुलिस के द्वारा मामले को घालमेल करने का प्रयास किया जा रहा है.

उक्त ममले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कf सभी युवकों के द्वारा किसी केमिकल पदार्थ का सेवन किया गया था. जिसकी जांच फॉरेंसिक लैब में करवाने की प्रक्रिया जारी है. अब फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर युवकों ने जहरीली शराब या किसी अन्य वस्तु का सेवन किया था.

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Bihar Hooch TragedyBihar Poisonous liquorbihar-newschapra newsChhapra Hooch TragedyChhapra liquor Deathhooch deathshooch tragedyliquor Deathsliquor tragedypoisonous liquorPoisonous liquor BiharSaran NewsSiwan hooch tragedySiwan liquor Deathssiwan newsछपरा जहरीली शराबजहरीली शराबजहरीली शराब कांडजहरीली शराब बिहारजहीली शराब से मौतबिहार जहरीली शराबबिहार शराब कांडसीवान जहरीली शराब
Comments (0)
Add Comment