पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, नवंबर तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन

हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं, 20 करोड़ खाते में 31 हजार करोड़ दिए-पीएम

कोरोना काल के बीच मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया. कोरोना वारयस कारण देश में उपजे संकट के बीच पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम छठा संबोधन था. इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा की.

ये भी पढ़ें..त्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान की पीएम मोदी ने की शुरुआत

पीएम ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के अंतर्गत गरीबों को नवंबर तक यानी पांच महीने और मुफ्त में राशन देने का ऐलान किया है. इस योजन के तहत गरीबों को 5 किलो मुफ्त गेंहू या चावल और एक किलो चना दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना को नंवबर तक लागू करने में 90 हजार करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा. पीएम ने ये भी कहा कि जब से ये योजना शुरू हुई है तब से नवंबर तक इसमें डेढ़ लाख करोड़ तक का खर्च आएगा.

पीएम मोदी अन्य मुख्य बातें…
  • हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं-पीएम
  • सर्दी,जुखाम,खांसी का मौसम भी आया-पीएम
  • ऐसे समय में अपना ख्याल रखें- पीएम
  • भारत में कोरोना से मृत्यु दर कम-पीएम
  • समय पर लॉकडाउन किया गया था-पीएम
  • लाखों लोगों का जीवन बचाया गया- पीएम
  • अनलॉक में लापरवाही बढ़ती जा रही-पीएम
  • मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग पर लापरवाही-पीएम
  • आज ज्यादा सतर्कता की जरूरत है- पीएम
  • लॉकडाउन में नियमों का पालन किया था-PM
  • फिर उसी तरह सतर्कता दिखाने की जरूरत-PM
  • जो नियम का पालन ना करे उसे टोकिए-PM
  • एक देश के पीएम पर जुर्माना लगा- पीएम
  • क्योंकि उन्होंने मास्क नहीं पहना था- पीएम
  • कोई भी इंसान नियम से ऊपर नहीं है- पीएम
  • चूल्हा सबसे घर में जलना चाहिए- पीएम
  • प्रशासन को चुस्ती से काम करना होगा-PM
  • पीएम गरीब कल्याण योजना लाए- पीएम
  • पौने 2 लाख करोड़ का पैकेज दिया- पीएम
  • 20 करोड़ खाते में 31 हजार करोड़ दिए-PM
  • किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए दिए-PM
  • रोजगार के लिए अभियान चला रहे हैं- PM
  • 50 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं- PM
  • 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री राशन-PM
  • हर परिवार को एक किलो दाल फ्री दी-PM
  • कोई भूखा ना सोए सबने कोशिश की- पीएम
  • PM गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार
  • नवंबर महीने के आखिरी तक कर दिया गया
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ा एलान किया
  • 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिलेगा
  • 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल मिलेगा-PM
  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की व्यवस्था-PM
  • गरीब कल्याण योजना में 1.5 लाख करोड़ देंगे-PM
  • हम अपने प्रयास और तेज करेंगे – पीएम
  • आत्मनिर्भर भारत के लिए काम करेंगे-PM
  • लोकल के लिए वोकल होंगे- पीएम मोदी

ये भी पढ़ें..गुस्ताख चीन पर डिजिटल स्ट्राइक, 59 एप पर लगा प्रतिबंध, देखें टॉप-10 एप की सूची

Coronavirus in IndiaCovid-19 CasesIndia China StandoffLockdown Extension in Indialockdown in indiaNarendra Modipm modiPM Modi address todayPM Modi on Unlock 2.0PM Modi speechUnlock 2.0 Guidelines
Comments (0)
Add Comment