15 माह में इतनी बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति…

पीएम ने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्‍सा टर्म डिपॉजिट्स और सेविंग्‍स अकाउंट में जमा कर रखा है...

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपनी संपत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक किया है। वैसे तो अपने देश में ऐसे भी मंत्री है जिनकी संपत्ति एक साल में ही कई गुना बढ़ जाती है। वहीं पीएम मोदी की 15 माह में 36 लाख रुपए की संपत्ति में बढ़ौतरी हुई है।

ये भी पढ़ें..यूपी में अब इतने IAS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

पीएम मोदी को 2 लाख रुपए प्रतिमाह मिलती है सैलरी

बता दें की प्रधानमंत्री मोदी को हर माह 2 लाख रुपए सैलरी मिलती है। हालांकि कोरोना काल में सभी मंत्रियों की सैलरी 30 फीसदी कम हो गई है।मितव्यवता के लिए पहचाने जाने वाले मोदी उसमें से ज्‍यादातर की बचत करते हैं। उन्‍होंने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्‍सा टर्म डिपॉजिट्स और सेविंग्‍स अकाउंट में जमा कर रखा है।

दरअसल पिछले वर्ष नरेंद्र मोदी की चल संपत्ति 1,39,10,260 रुपए थी जो 30 जून को बढ़कर 1,75,63,618 रुपए हो गई। इस तरह चल संपत्ति में 26 फीसदी का इजाफा हुआ है।

ये है पीएम मोदी संपत्ति

पीएम के बैंक अकाउंट में 3.38 लाख रुपए जमा थे। इसके अलावा उनके पास 31 हजार रुपए नकद जमा थे। गांधीनगर स्थित एसबीआई में कराई गई FD की कीमत बढ़कर 1,60,28,039 हो गई, जो बीते साल 1,27,81,574 रुपए थी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के नाम गांधीनगर में एक मकान है। जिसका बाजार मूल्य 1.1 करोड़ रुपए है। मोदी के नाम पर कोई कार नहीं है। उन पर कोई देनदारी भी नहीं है।

ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

investmentNarendra Modi propertypm modiनरेंद्र मोदीनिवेशपीएम मोदीमोदी की संपत्ति
Comments (0)
Add Comment