लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, PM मोदी ने दिए संकेत

74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर आत्मनिर्भर भारत का खांका पेश किया. देश के विकास के लिए उठाए जा रहे बड़े कदमों की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने देश की बेटियों को भी सलाम किया.

यह भी पढ़ें-हाथ उठाकर सबने बोला ‘वंदे मातरम’, लेकिन केजरीवाल ने किया ये… भड़की बीजेपी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर समीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि शादी के लिए सही उम्र क्या हो, इसके लिए कमेटियां बनाई गई हैं. उन्होंने कहा इसकी रिपोर्ट आते ही बेटियों की शादी की उम्र को लेकर सही फैसले किए जाएंगे.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा भारत की महिलाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा आज भारत में महिलाएं अंडरग्राउंड कोयला खदानों में काम कर रही हैं तो लड़ाकू विमानों से आसमान की बुलंदियों को भी छू रही हैं. देश के जो 40 करोड़ जनधन खाते खुले हैं, उसमें से लगभग 22 करोड़ खाते महिलाओं के ही हैं. कोरोना के समय में अप्रैल-मई-जून, इन तीन महीनों में महिलाओं के खातों में करीब-करीब 30 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए हैं.

ageannouncementbiggirlsindependance daylalkilamarriage
Comments (0)
Add Comment