पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ को सजा-ए-मौत

न्यूज डेस्क–पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई है। मुशर्रफ को फांसी की सजा राजद्रोह मामले में सुनाई गई है। मुशर्रफ पर तीन नवंबर 2007 को अतिरिक्‍त संवैधानिक आपातकाल लागू करने के आरोप है।

पाकिस्तान की विशेष अदालत ने पूर्व सैन्य शासक को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई। पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ मामले की सुनवाई पेशावर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वकार अहमद सेठ के नेतृत्व वाली विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने की है।

फिलहाल, परवेज मुशर्रफ दुबई में हैं। 3 नवंबर, 2007 को आपातकाल की स्थिति के लिए परवेज मुशर्रफ पर दिसंबर 2013 में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुशर्रफ को 31 मार्च, 2014 को दोषी ठहराया गया था।

Pervez Musharraf
Comments (0)
Add Comment