लॉकडाउन में बड़ी राहत, बाजार और मॉल खोलने की इजाजत, मेट्रो भी शुरू होगी

दिल्ली में मॉल्स और बाजारों में ऑड-इवन के तहत खुलेंगी दुकानें, 50% कैपेसिटी के साथ चलेगी मेट्रो....

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर से दिल्ली में लॉकडाउन लगाना पड़ा था. अब दिल्ली सरकार धीरे-धीरे अनलॉक (open) कर रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि ऑड-इवन फॉर्मूले से बाजार खुलेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब कोरोना की स्थिति अब काफी कंट्रोल में हैं. सीएम ने साथ ही मेट्रो ट्रेन सेवा की शुरुआत करने का भी ऐलान किया है.

क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा

  • मॉल्स और बाजार में ऑड-इवन के हिसाब से दुकान खोली (open) जाएंगी. सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक.
  • सरकारी दफ्तर में ग्रुप A ऑफिसर 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम करेंगे और ग्रुप B में 50 फीसदी काम करेंगे.
  • प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा वर्क फ्रॉम होम के लिए निवेदन किया गया है.
  • आवश्यक चीजों और सेवाओं की दुकानें रोज खुलेंगी (open).
  • दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगी.

गौरतलब है कि केजरीवाल ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पर कहा, ‘हमने बच्चों के लिए सुरक्षा योजना तैयार करने के वास्ते बाल चिकित्सा कार्य बल गठित किया है.’

हम ऑक्सीजन की कमी की आशंका से निपटने के लिए 420 टन ऑक्सीजन का भंडार करने की व्यवस्था कर रहे हैं, 64 ऑक्सीजन संयंत्र लगा रहे हैं. हम यह ध्यान में रखते हुए कोविडकी तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रहे हैं कि इसके चरम पर पहुंचने पर 37,000 मामले आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Corona lockdownDelhi Coronadelhi lockdownDelhi Unlockopen
Comments (0)
Add Comment