चेकिंग के दौरान RJD नेता की कार से बरामद हुए 74 लाख रुपये, चुनाव में बांटने की थी तैयारी !

ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच करने में जुटी है...

बुधवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासन की टीम को बड़ी कामयाबी मिली. जांच के दौरान राजत (RJD) नेता की एक लग्जरी कार से 74 लाख रुपये बरामद हुये. माना जा रहा है कि ये रुपये चुनाव में इस्तेमाल होने थे.

ये रुपये कार की डिक्की में बैग के अंदर छिपाकर रखे गये थे. सदर एसडीओ नितिन सिंह के मुताबिक पकड़ी गई लग्जरी कार पर यूपी का नंबर पाया गया है. प्रारंभिक जांच में पकड़ी गई कार रोहतास के एक राजद (RJD) नेता की पाई गई है.

ये भी पढ़ें..लालू के सिग्नेचर पर बिहार में सियासी बवाल !

कार में नेता मौजूद नहीं थे. उनका चालक सोनू ही रुपयों की खेप लेकर जा रहा था, लेकिन उसके पास रुपयों से संबंधित कोई कागजात नहीं पाया गया.फिलहाल ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच करने में जुटी है.

राजद नेता पर दर्ज होगी FIR

कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित राजद नेता समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.यही नहीं रुपयों से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने के लिए संबंधित राजद (RJD) नेता को नोटिस भेजा जाएगा.उनके द्वारा बरामद रुपयों के बारे में सही कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

उधर, लग्जरी कार से 74 लाख रुपयों की खेप पकड़ी जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा है. कहा जा रहा है कि बरामद रुपये को चुनावी लेनदेन के लिए ले जाया जा रहा था. संबंधित राजद नेता रोहतास के एक विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए हाथपांव मार रहे हैं.

स्क्वॉयड टीम करेगी जांच

बिस्कोमान के नीचे लग्जरी गाड़ी से पकड़ी गई राशि की जांच डीएम द्वारा गठित स्क्वॉयड टीम करेगी. इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सदर एसडीओ नितिन सिंह ने बताया कि ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ चल रही है. यह पैसा कहां से और किसके पास ले जाया जा रहा था, इसकी पूरी तहकीकात की जाएगी.

ये भी पढ़ें..SHO की घिनौनी करतूत, महिला कांस्टेबल के साथ करता हैं गंदी हरकतें, सुनिए पीड़िता की दर्द भरी दास्तां…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

74 लाख रुपये बरामदBihar electionsbihar policeluxury carrjdRJD leaderRs 74 lakh recoveredआरजेडीआरजेडी नेताबिहार चुनावबिहार पुलिसलग्जरी कार
Comments (0)
Add Comment