भारत के नए नक्शे से बौखलाया पाकिस्तान !

न्यूज डेस्क– जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद भारत सरकार ने नया नक्शा जारी किया है। पड़ोसी देश पाकिस्तान को यह बात हजम नहीं हो रही।

पाकिस्तान सरकार ने रविवार को भारत द्वारा जारी किए गए नए राजनीतिक नक्शे को खारिज कर दिया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र का रोना रोते हुए कहा है कि यह कानूनी रूप से गलत है और सुरक्षा परिषद के खिलाफ है। आर्टिकल 370 और 35A हटने के बाद से दुनिया भर में प्रॉपेगैंडा चला रहे पाकिस्तान को भारत ने नक्शे में मीरपुर और मुजफ्फराबाद को शामिल कर स्पष्ट संकेत दिया है। पाकिस्तान ने साथ में यह भी कहा कि वह अलगाववादियों और जम्मू-कश्मीर के प्रदर्शनकारियों की मदद करता रहेगा।

बता दें लद्दाख में सरकार ने दो जिलों का गठिन किया है, लेह और करगिल। इनमें से लेह में पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बाल्टिस्तान को शामिल किया गया है। लेह में गिलगित, गिलगित-वजारत, चिल्हास, ट्राइबल टेरिटरी को शामिल किया गया है।

New map of IndiaPakistan shocked
Comments (0)
Add Comment