पी चिदंबरम ने भारत चीन सीमा पर किया बड़ा खुलासा !

राजनाथ सिंह के उस दावे को महज बयानबाज़ी बताया है

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जब तक सरकार वास्तविकता को स्वीकार नहीं करती है, तब तक यथास्थिति एक दुर्ग्राह्म लक्ष्य होगा।

यह भी पढ़ें-यूपी का एक और हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, इस पार्टी से लड़ चुका है चुनाव

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस दावे को महज बयानबाज़ी बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की एक इंच जमीन पर भी किसी का कब्जा नहीं है।

लखनऊ के पूर्व CMO बोले- लॉकडाउन नहीं हुआ तो UP बन जाएगा वुहान

किसी ने भी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की थी और कोई भी भारतीय क्षेत्र के अंदर नहीं है। की सभी बातें खाली बयानबाजी थीं। रक्षा मंत्री का यह बयान कि कोई भी भारत के क्षेत्र का एक इंच भी नहीं छू सकता है सिर्फ बयानबाजी है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आकलन किया है कि चीनी सैनिक अभी भी 1.5 कि.मी. तक LAC के भारतीय क्षेत्र में (भारत की धारणा के अनुसार) हैं। मई में, चीनी सैनिकों ने LAC के हमारी तरफ 5 किलोमीटर तक घुसपैठ किया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब केंद्र की मोदी सरकार सच्चाई स्वीकार नहीं करती है कि तबतक पूर्व की यथास्थिति को हासिल करना मुश्किल होगा।

big disclousureChina armydefense ministerindo-china borderp. chidambaramrajnath singh
Comments (0)
Add Comment