NCB-Navy की बड़ी कार्रवाई, भारत लाई गई 12 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी

NCB ने केरल तट के पास 2,500 किलोग्राम ‘उच्च गुणवत्ता’ वाले थामफेटामाइन जब्ती की, जिसकी कीमत लगभग 12,000 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि एनसीबी और इंडियन नेवी के जॉइंट ऑपरेशन में एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया गया।

जानकारी के अनुसार, मेथामफेटामाइन को ‘डेथ क्रिसेंट’ से प्राप्त किया गया है और इसकी कीमत 12,000 करोड़ रुपये है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय एजेंसी ने मादक पदार्थ ले जा रहे ‘मदर शिप’ को रोका है। हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री मार्ग पर हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों की समुद्री तस्करी से उत्पन्न राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे को लेकर एनसीबी के उप महानिदेशक संजय सिंह ने जनवरी 2022 में ऑपरेशन समुद्रगुप्त शुरू किया।

ये भी पढ़ें..Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में चला राहुल गांधी का जादू, कांग्रेस की प्रचंड जीत

भारतीय नौसेना के खुफिया विंग के साथ संयुक्त रूप से प्रयासों को जारी रखते हुए, मकरान तट से भारी मात्रा में मेथामफेटामाइन ले जाने वाले ‘मदर शिप’ की आवाजाही के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इनपुट पर कड़ी नजर रखी गई। इनपुट के आधार पर नौसेना द्वारा एक बड़े समुद्र में जाने वाले जहाज को रोका गया था। जहाज से संदिग्ध मेथामफेटामाइन के 134 बोरे बरामद किए गए और एक ईरानी नागरिक को भी हिरासत में लिया गया है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

12000 Crore Drug BustArabian Seadrugs consignmentjoint operationkutch newsNaval Intelligence UnitNCBइंटेलिजेंस यूनिटड्रग्स कन्साइनमेंटनार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरोनौसेनासंयुक्त ऑपरेशन
Comments (0)
Add Comment