राष्ट्रीय युवा महोत्सव का रंगारंग व भव्य आगाज, वीडियो संदेश में ये बोले PM मोदी

लखनऊ– स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर 23वां राष्ट्रीय युवा उत्सव लखनऊ में मनाया गया। जिसका उदघाटन 12 जनवरी 2020 को प्रातः 11 बजे मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विवेकानंद सभागार इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद कहा करते थे कि सारी शक्ति आपके भीतर मौजूद है। उस पर विश्वास रखो और आगे बढ़ो।

देश के विभिन्न प्रांतों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से आये हुए युवा प्रतिभागियों द्वारा “पास्ट मार्च” मा0 उच्च न्यायालय भवन के सामने प्रारम्भ किया गया। पास्ट मार्च में भाग लेने वाले युवा अपने अपने राज्य के पारंपरिक वैशभूषा में थे। जिसके द्वारा वे अपने राज्य की संस्कृति और विरासत से युवा उत्सव में आये हुए लोगों को अवगत करा रहे थे।

इस मार्च में बिहार, चंडीगढ़, दादर व नगर हवेली,गुजरात, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरला, झारखंड, कर्नाटक,सिक्किम, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, पेडुचेरी, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

युवा उत्सव में विवेकानंद पंडाल के मुख्य मंच पर हर दिन प्रतिष्ठित कलाकारों की विशेष प्रस्तुति देखने को मिलेगी। इसमें 12 जनवरी को अभ्युदय, 13 जनवरी को आजादी 70, 14 जनवरी को मुंबई के मनोज जोशी द्वारा चाणक्य नाटक का मंचन, 15 जनवरी को असम की प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी द्वारा लोकगीत के फ्यूजन कार्यक्रम की प्रस्तुत होगी। लोक गायिका कल्पना पटवारी 30 भाषाओं में लोक गायिकी की कला का प्रदर्शन करती हैं। इसके साथ ही पांच दिनों तक 1090 चौराहा, रूमी गेट व जीपीओ में भी प्रत्येक दिन विशेष मंच स्थल पर सांस्कृतिक टीमें शाम को प्रस्तुति देंगी।

National Youth Festiva
Comments (0)
Add Comment