सड़क सुरक्षा के लिए आयोजित हुई मोटर साईकिल रैली

बहराइच–सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाकर गम्भीर रूप से घायल होने वाले व्यक्तियों व मृतको की संख्या को कम से कम किये जाने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से…

शासन के निर्देश पर 18 से 24 नवम्बर तक आयोजित होने वाले तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत इन्दिरा स्टेडियम बहराइच से परिवहन कार्यालय बहराइच तक बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि सड़क सुरक्षा, बचाव एवं यातायात नियमों की जानकारी जैसे बिना 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये तथा बिना वैध लाइसेंस प्राप्त किये वाहन का संचालन न करना, खतरनाक ढंग से, तेज़ गति व नशे की हालत में व बिना हेल्मेट के मोटर साईकिल/स्कूटर/02 पहिया वाहन न चलाना, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना, बाईक पर स्टंट आदि न करना, वाहन चलाते समय पैदल एवं साईकिल यात्रियो का सम्मान करने तथा वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने के प्रति लोगों में जनजागयकता पैदा करने के उद्देश्य से बाईक रैली का आयोजन किया गया। रैली में लगभग 90 बाइकर्स द्वारा हेलमेट लगाकर सड़क प्रतिभाग किया गया। जागरूकता रैली इन्दिरा स्टेडियम बहराइच से प्रारम्भ होकर एआरटीओ कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Motor cycle rally
Comments (0)
Add Comment