मोदी सरकार की ‘डिजिटल स्ट्राइक’ जारी, 47 और चीनी ऐप को किया बैन

इससे पहले सरकार ने 59 चीनी ऐप को भारत में कर दिया था बैन...

चीन पर नरेंद्र मोदी सरकार की ‘डिजिटल स्ट्राइक’ जारी है। इस क्रम में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 47 और चीनी ऐप को प्रतिबंधित कर दिया है। बता दें कि पिछले महीने सरकार ने 59 चीनी ऐप को भारत में बैन कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें..कोरोना पर लगाम लगाने के लिए अब ‘दिल्ली मॉडल’ को पूरे देश में लागू करने की तैयारी

अब जल्द ही इसकी सूचि जारी की जाएगी। इसके अलावा करीब 250 चीनी ऐप्स की एक सूचि बनाई जा रही है, जिनकी जांच की जानी है। इनपर यूजर की गोपनीयता को भंग करने का आरोप है।

गौरतलब है कि सीमा को लेकर भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद भारत सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 चाइनीज चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया गया था। इसमें टिकटॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, हेलो, विगो, जैसे ऐप शामिल हैं।

आईटी मंत्रालय ने कहा था कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप ”उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें भारत के बाहर स्थित सर्वर को अनधिकृत तरीके से भेजते हैं।

ये भी पढ़ें..कारगिल विजय दिवस पर नौनिहालों ने शहीदों को कुछ इस अंदाज में दी श्रद्धांजलि…

Chinese AppChinese App BanChinese Apps Banned in IndiaTikTokचीनी ऐपचीनी ऐप बैनचीनी ऐप्स भारत में प्रतिबंधितटिकटॉक
Comments (0)
Add Comment