मंत्री व आलाधिकारियों ने कडाके की ठंड में लिया रैन बसेरों का जायजा

बदायूँ — में देर रात उप सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने भीषण ठण्ड के दृष्टिगत रैन बसेरों की अलाव एवं गरीबों को कम्बल वितरित किए। नगर विकास राज्य मंत्री ने रेलवे स्टेसन , रोडवेज बस अड्डे एवं प्राइवेट बस अड्डे रैन बसेरों तथा अलाव एवं बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए।

मंत्री ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी गरीब असहाय लोगों को ठंड से कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। शहर के प्रमुख स्थलों पर भी अलाव जलाने एवं निराश्रित, असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया। रैन बसेरों में रहे लोगों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रह रहे गरीब लोगो कोई परेशानी नही होनी चाहिए।

वही जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया की नगर विकास रजतय मंत्री ने कई जगह का औचक निरिक्षण किया और जरुरत मांडो को कंबल वितरित किये उनोने का की ठण्ड में जनपद में किसी भी व्यक्ति को परेशां होने की आवश्यकता नहीं है जनपद में पर्याप्त रैनबसेरे है और जगह जगह अलाप की व्यवस्था की जा रही है ।

(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना,बादयूं)

Comments (0)
Add Comment