भारत की हार का जश्न मनाने वालों का समर्थन में आई महबूबा, गिरफ्तार छात्रों के लिए पीएम मोदी को लिखा खत

टी20 विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत की हार का जश्न मनाने वाले के समर्थन में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. महबूबा ने प्रधानमंत्री से कहा है कि मैं आपसे इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करती हूं ताकि इन युवाओं का भविष्य खराब न हो.महबूबा मुफ्ती ने जिन तीन छात्रों के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भारत पर पाकिस्तान की जीत का कथित रूप से जश्न मनाया था.

ये भी पढ़ें..पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी, कहा- जा कोमल जी अपनी जिंदगी, हमेशा खुश रहो…

जम्मू एवं कश्मीर के खतरनाक हालात

अपने पत्र में महबूबा ने कहा, मैं आपको जम्मू एवं कश्मीर के खतरनाक हालात के बारे में गहरी निराशा और चिंता के साथ लिख रही हूं. अभी कुछ वक्त पहले जब आपने दिल्ली में एक ऑल पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता की थी, तो आपने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच दिल की दूरी को हटाने का इरादा जाहिर किया था.महबूबा ने कहा कि पीडीपी की अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने कुछ विश्वास निर्माण उपायों का सुझाव दिया है, जो जम्मू-कश्मीर के लोगों को राहत की सांस प्रदान करेगा.

महबूबा ने खत में आगे कहा गया है कि राज्य में छापेमारी, गिरफ्तारी, हत्याओं का सिलसिला बेरोकटोक जारी है, दमन का स्तर और राज्य की असहिष्णुता एक नए निचले स्तर पर पहुंच गई है. अपने खत में उन्होंने आगे कहा कि ऐसी उम्मीदें थीं कि गृह मंत्री की हाल की जम्मू-कश्मीर यात्रा से कुछ सार्थक निकलेगा, खासकर यहां के युवाओं के बारे में उनके बयान के बाद यह आशा की जा रही थी, मगर इसके बजाय जो हुआ, वह चौंकाने वाला और मायूसकुन है. भारत और पाकिस्तान के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच, जो लगातार लॉकडाउन, इंटरनेट के बंद होने और आवाजाही पर प्रतिबंध की वजह से यहां के लोगों के लिए मनोरंजन का एक ज़रिए था, युवाओं के खिलाफ सिर्फ जीतने वाले पक्ष के लिए खुशी जाहिर करने के लिए कठोर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया.

तीन छात्रों को गिरफ्तार करने का उठाया मुद्दा 

उन्होंने आगे कहा कि एमबीबीएस जैसे पेशेवर कोर्स कर रहे हमारे प्रतिभाशाली युवाओं को निशाना बनाया गया है और उन्हें खिलाफ आतंकवाद रोधी कानूनों के साथ निशाना बनाया गया है. महबूबा ने आगरा में तीन छात्रों को गिरफ्तार करने का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार की आलोचना भी की. उन्होंने जोर दिया वे किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं थे, जिसे राष्ट्रविरोधी माना जा सकता है.

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

agraindia-pakistanKashmiri StudentsKashmiri students in agramehbooba muftipakistan winpm modiआगराकश्मीरीपाकिस्तान जीतभारत- पाकिस्तान
Comments (0)
Add Comment