भूस्खलन में 2 महिला क्रिकेटरों की मौत, 3 लापता !

2011-12 से राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न टूर्नामेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व करती आ रही थीं खिलाड़ी

शुक्रवार को भारी बारिश से हुए भूस्खलन की चपेट में कई मकानों के आने से 2 महिला क्रिकेटरों की मौत हो गई जबकि 3 लोग लापता हो गए हैं। मेघालय के पूर्व खासी हिल्स जिले के मावनेई में हुए हादसे के बाद मावनेई इलाके के सरपंच बाह बुद ने बताया, ‘राज्य की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकीं क्रिकेटर रजिया अहमद और स्थानीय खिलाड़ी फिरोजिया खान के शव मलबे से निकाले गए।’जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें..प्रतापगढ़ः सिपाही ने कोतवाली में खुद को मारी गोली, सात घंटे बाद पुलिस को हुई जानकारी…

महिला क्रिकेटरों की मौत से साथियों में शोक 

वहीं मेघालय क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव गिडिओन खारकोंगोर ने कहा कि रजिया 2011-12 से राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न टूर्नामेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व करती आ रही थीं। विभिन्न खिलाड़ियों ने रजिया की मौत पर शोक व्यक्त किया है। महिला क्रिकेटर काकोली चक्रवर्ती ने कहा, ‘रजिया की कमी खलेगी। हम उनकी आत्मा की शांति की लिये प्रार्थना करते हैं।’

बता दें कि सोमवार से लगातार हो रही बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने शिलांग में उनके क्वार्टर में मलबा साफ करने के लिए दो श्रमिकों को लगाया था जिनकी गुरुवार को मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..DGP की कुर्सी छोड़ने वाले IPS गुप्तेश्वर पांडेय इस सीट लड़ सकते है चुनाव !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

cricketcricket newscricketer deathcricketer death newsdeath of women cricketersEast Khasi Hillshindi cricket newsincessant rainfalllatest cricket newsmassive landslideMawneiMeghalayaShillongक्रिकेटर की मौतक्रिकेटर निधनखासी हिल्सभूस्खलनमहिला क्रिकेटरों की मौतमेघालयमेघालय क्रिकेट एसोसिएशनशिलॉन्ग
Comments (0)
Add Comment