मथुराः ठंड के चलते दो दिनों तक स्कूल-कॉलेज बंद

मथुरा — यूपी के मथुरा जिले में ठंड के चलते प्राइमरी स्कूलों से लेकर डिग्री कॉलेज को 17 और 18 दिसंबर तक बंद करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है.दरअसल नागरिकता संशोधन कानून विरोध के चलते जिले में धारा 144 और यलो स्कीम लागू की गई है. वहीं जनपद में प्राइमरी स्कूलों से लेकर डिग्री कॉलेज को शीतकालीन के चलते 17 और 18 दिसंबर तक बंद करने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी की गई है.

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के चलते लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.पुलिस ने जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं साथ बी यलो स्कीम लागू की गई है.जनपद में 144 धारा लागू की गई और दो सुपर जोन, आठ जोन, 40 सेक्टर में बांटा गया है.घनी मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. खुफिया विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है.

Comments (0)
Add Comment