आगराः IED धमाके में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

आगरा–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आई0ई0डी0 विस्फोट में जनपद आगरा निवासी सेना के शहीद जवान श्री संतोष सिंह भदौरिया को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

सोमवार देर शाम शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा। मुख्यमंत्री ने श्री संतोष सिंह भदौरिया की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने शहीद जवान की पत्नी को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है।

बता दें रविवार को जम्मू जिले के सीमावर्ती अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब रविवार दोपहर आइईडी धमाके में हलवादार संतोष कुमार शहीद हो गए थे। धमाके में दो अन्य घायल हो गए थे। विस्फोट उस समय हुआ जब सेना के कुछ जवान वाहन से अग्रिम चौकी की ओर बढ़ रहे थे। संतोष सिंह भदौरिया सेना में हवलदार थे। उनकी वर्तमान तैनाती जम्मू-कश्मीर के पलांवाला सेक्टर के अखनूर में थी।

martyred jawans reach ancestral village
Comments (0)
Add Comment