कोरोना वायरस से स्पेन की राजकुमारी की मौत

86 साल की थी स्पेन की princess मारिया टेरेसा, भाई ने फेसबुक के जरिए दी जानकारी

कोरोना वायरस महामारी पूरी दुनिया कहर भरपा रही है. इस संक्रमण से स्पेन की राजकुमारी (princess) 86 साल की मारिया टेरेसा (Maria Teresa) की मौत हो गई. उनके भाई प्रिंस सिक्सटो एनरिके डी बॉरबोन ने एक फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. राजकुमारी (princess ) Maria Teresa की मौत 26 मार्च को हुई. नोवस कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनका इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ें.. corona: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 11000 कैदी होंगे रिहा

पूरी दुनिया में किसी रॉयल फैमिली से यह पहली मौत है. देश-दुनिया के कई लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं लेकिन मौत के मामले में स्पेन से यह बड़ी खबर सामने आई है. बता दें, यूरोपीय देशों में इटली के बाद स्पेन ही कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

राजकुमारी (Maria Teresa) के भाई ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कोरोना पॉजिटिव पाई गईं 86 साल की प्रिंसेस की मौत पेरिस में हो गई. शुक्रवार को मैड्रिड में उनका अंतिम संस्कार किया गया. प्रिंसेस का जन्म 1933 में पेरिस में हुआ था. उनकी पढ़ाई लिखाई फ्रांस में हुई थी.

ये भी पढ़ें..अक्षय कुमार ने दान दिए 25 करोड़, पत्नी ने ट्विंकल ने बताई चौकाने वाली वजह

Maria TeresaSpanish princess
Comments (0)
Add Comment