कटहल तोड़ने के विवाद में चटकी लाठियां, कई घायल

ग्रामीण हाथों में लाठियां लेकर एक दूसरे से भिड़ते नजर आए।

बुबकापुर के शिवनाथ पुरवा में कुछ ग्रामीण हाथों में लाठियां लेकर एक दूसरे से भिड़ते नजर आए। जिस जगह पर ये ग्रामीण मार पीट पर आमादा थे उस जगह इतना कीचड़ था के चलना मुश्किल था। मगर दर्जनों की संख्या में इकट्ठा ये सभी एक दूसरे की जान लेने की बात कर रहे थे ।

यह भी पढ़ें-लव जिहाद में युवती ने की खुदकुशी, सड़कों पर उतरेंगे हिंदू संगठन

वहीं पड़ोस में रहे एक शख्स ने बताया कि रमेश त्रिवेदी के खेत मे कटहल का पेड़ लगा है और इसी गॉव का रहने वाले प्रेम नारायण रमेश के खेत से कई बार जबरन कटहल तोड़ चुके थे इसकी शिकायत रमेश ने पुलिस से की थी । उसके बाद भी प्रेम नारायण आज रमेश के खेत मे लगे कटहल के पेड़ से कटहल तोड़ लिया जब रमेश ने माना किया तो उस पर प्रेम नारायण आने साथियों के साथ लाठियां लेकर रमेश के घर पहुंच गए और मार पीट करने लगे रमेश के चिल्लाने की आवाज सुन कर रमेश के घर की महिलाएं उन्हें बचाने आई तो दबंगो ने इन महिलायों को लाठियों से बुरी तरह मारा पीटा। दबंगों के इस हमले में घायल पुष्पा देवी , अर्चना अवस्थी, सपना, अनीता के साथ ही रमेश के घर के चार अन्य लोग भी घायल हो गए ।

CBSE 12th Result 2020: इस बार सरकारी स्कूलों के छात्रों ने मारी बाजी

थाना प्रभारी फखरपुर एसपी त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है मेडिकल जांच के लिए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर भेजा गया है, जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी, घायलों में रमेश त्रिवेदी पुत्र मूलचंद उमेश अवस्थी पुत्र मोतीलाल अखिलेश पुत्र विजय कुमार अवस्थी महीप अवस्थी पुत्र ननके प्रसाद घायल हुए है । जिनमें पुष्पा देवी पत्नी महेश कुमार उमेश कुमार पुत्र मोतीलाल की हालत नाजुक बनी हुई थी इन्हें बहराइच के मेडिकल कालेज रेफर किया गया है ।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

bahraichdisputejackfruitmany villagers injuredmedicalrefervillagerswomans also injuredथाना प्रभारी फखरपुर एसपी त्रिपाठीबुबकापुर के शिवनाथ पुरवा
Comments (0)
Add Comment