यूपी में बड़ी हड़ताल, विलय के विरोध में राजस्वकर्मियों ने सरकार को घेरा

लखनऊ–कानूनगो और नायब तहसीलदार का आज बड़ा प्रदर्शन का ऐलान किया है। यह विरोध प्रदर्शन लखनऊ कलेक्ट्रेट सहित UP के सभी जिलाधिकारी कार्यालय में आज किया गया।

बता दें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चकबंदी विभाग को राजस्व विभाग में शामिल करने का विरोध करने के लिए लगभग 50 हज़ार से ज्यादा राजस्व कर्मी आंदोलन एवं प्रदर्शन में शामिल हुए । इस आन्दोलन में बड़ी संख्या में, 9634 अमीन और 4281 राजस्व निरीक्षक, 30837 लेखपाल, 750 तहसीलदार, 1234 नायब तहसीलदार, 68 सहायक भू लेक अधिकरी भी इस राजस्व महासंघ के आंदोलन में मौजूद रहे।

इस आंदोलन को सबसे बड़े संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का समर्थन भी हासिल है। आंदोलन में शामिल कर्मचारियों का कहना है कि चकबन्दी विभाग के विलय से राजस्व विभाग का सबसे ज्यादा नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व की इस हड़ताल और प्रदर्शन से सरकार को आज बड़ा नुकसान हो सकता है।

Major strike in UP
Comments (0)
Add Comment