उन्नाव मामले में बड़ी कार्रवाई, एसओ समेत 7 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

उन्नाव–उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में जलाकर मारी गई दुष्कर्म पीड़िता के मामले में चौथे दिन पुलिस पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया। उन्नाव कांड मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते SHO समेत 7 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।

रविवार को पीड़िता का शव दफनाने के बाद जिला तथा पुलिस प्रशासन ने इस प्रकरण में ढिलाई बरतने के मामले में एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा तथा चार सिपाही को निलंबित किया है। स्वॉट प्रभारी रहे निरीक्षक विकास पांडेय को बिहार थानाध्यक्ष बनाया गया है।

देर रात एसपी ने उन्नाव के बिहार थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह रघुवंशी, इसी थाना के उपनिरीक्षक श्रीराम तिवारी, सिपाही अब्दुल वसीम, आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी मनोज, आरक्षी संदीप कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही अनावरण विवेचना शाखा में तैनात निरीक्षक राजेंद्र सिंह को स्वॉट व सर्विलांस प्रभारी बनाया गया है।

Major action in Unnao case
Comments (0)
Add Comment