लखनऊःडायल 112 की बिल्डिंग 48 घंटे के लिए सील

राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस महामारी की वजह से पुलिस विभाग का यूपी डायल 112 मुख्यालय की सेवाएं 48 घंटे तक बंद कर दी गई है।

यहां एक कोरोना मरीज सामने आने के बाद 30 सैम्पल की जांच की गई, जिसके बाद पांच और कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद यूपी 112 के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम और प्रयागराज कॉल सेंटर में आपात कॉल में कॉल अटेंड करने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें..वसूली के 50 हजार रुपये लेकर फंसे दरोगा साहब…

वहीं अधिकारियों का कहना है कि इमरजेंसी में यूपी 112 नंबर नहीं मिलने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर या 1073 नम्बर डायल कर लोग पुलिस की मदद ले सकते हैं। हालांकि 112 तकनीकी टीम के सर्वर एरिया बिल्डिंग को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

एडीजी ने कहा- दोपहर की शिफ्ट पूरी कर कार्यालय में स्थित कर्मी घर जाएंगे। शाम की शिफ्ट में काम करने वाली कर्मचारी कार्यालय नहीं आएंगे। 48 घंटे के लिए भवन से सभी व्यक्तियों को बाहर रखा जाएगा। नागरिकों को सूचित किया जा रहा है कि कॉल न मिलने पर हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर या 1073 मिला कर सीधे जनपद नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज कराएं।

राजधानी लखनऊ की बात करें तो शनिवार को यहां कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें..सरकारी दफ्तर में छलका रहे थे जाम, देख अधिकारियों के उड़े होश..

112 buildinglucknow newsUP Dial 112उत्तर प्रदेश समाचारउत्तरप्रदेश न्यूज़डायल 112 की बिल्डिंगयूपी डायल 112लखनऊ
Comments (0)
Add Comment