शराब की दुकानों के समय को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें...

देश के साथ यूपी में फैली कोरोना महामारी के चलते अभी भी कुछ ऐसी गतिविधियां हैं जिन पर पूरी तरह से राज्य की सरकारों ने छूट नहीं दिया है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. योगी सरकार ने शराब की दुकानों के समय को लेकर नया फरमान सुनाया है.

ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित

दरअसल योगी सरकार ने अब रात 10 बजे तक प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमित दे दी है. लेकिन ये छूट सिर्फ कंटेनमेंट जोन से बाहर के इलाकों की दुकानों के लिए है. जहां पर रात के 10 बजे तक शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं.

सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी दुकानें…

योगी सरकार के फैसले के मुताबिक सबसे बड़े सूबे में शराब की दुकानों
को खोलने और बंद करने के समय में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे की इजाजत होगी.

गौरतलब है कि महामारी से लोगों को बचाने के लिए मार्च में सरकार की ओर से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जिसमें सिर्फ जरूरी वस्तुओं को खोलने की छूट दी गई थी. इस दौरान शराब की दुकानों को खोलने पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बाद 4 मई को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में गाइडलाइंस के तहत शराब की बिक्री को लेकर अनुमति थी.

पहले 10 से 9 तक था दुकानें खोलने का समय…

इससे पहले सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत थी. लेकिन बाद सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया गया था. अब शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी.

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

cm yogiliquor shopsLiquor Shops on cm yogiliquor shops opening time in UPLiquor Shops time tableyog
Comments (0)
Add Comment