आबादी के बीच पहुंचा तेंदुआ , ग्रामीणों में दहशत

गांव के बीच तेंदुए को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए...

बहराइच — मोतीपुर के ग्राम कुढवा के रहने वाले कुछ युवक प्रत्येक दिन की भांति बुधवार सुबह घूमने के लिये जा रहे थे । वो सभी जब गांव के बाहर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंचे कि उन्हें विद्यालय के समीप स्थित गन्ने के खेत के बाहर तेंदुआ चलता हुआ दिखाई दिया। गांव के बीच तेंदुए को देख सभी के होश उड़ गए। थोड़ी देर खड़ा रहने के बाद तेंदुआ युवाओं को देख पास स्थित गन्ने के खेत में चला गया। क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा आबादी के बीच तेंदुए के पहुंचने की सूचना क्षेत्रीय वन रेंज कार्यालय को दी गयी है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment