जंगल से निकले तेंदुए ने ग्रामीणों पर किया हमला, पिंजरे में कैद

बहराइच–बहराइच वन प्रभाग के चकिया रेंज से सटे आह्लाद ग्राम में आज जंगल से निकले एक तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया अचानक तेंदुए के ग्राम में घुसकर लोगों पर हमला करने से हड़कंप मच गया ।

लोगों ने इसकी सूचना नानपारा कोतवाली व वन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों व पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया । जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।

चकिया रेंज से सटे आह्लाद ग्राम के मजरे बभन पुरवा में आज सुबह जंगल से निकले एक तेंदुए ने अचानक ग्रामीणों पर हमला बोल दिया । हमले में ग्राम निवासी मिथिलेश , राजू , व निसार घायल हो गये तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को ग्राम में तेंदुए के हमले की जानकारी दी । सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे पकड़ने के लिये पिंजरा लगाया , कई घंटों के प्रयास के बाद टीम ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Leopard attack
Comments (0)
Add Comment