CM योगी ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र का शिलान्यास

लखनऊ–लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां लोकभवन में आयोजित प्रगतिशील कृषक सम्मेलन व कृषि कल्याण केन्द्रों एवं नवीन कृषि विज्ञान केन्द्र का शिलान्यास तथा दृष्टि योजनान्तर्गत चयनित कृषक उत्पादक संगठनों को स्वीकृति-पत्र/चेक एवं कस्टम हायरिंग सेण्टर के लाभार्थियों को ट्रैक्टर/कृषि यंत्रों के वितरण समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री जी ने 05 किसान कल्याण केन्द्रों (जनपद बाराबंकी में विकास खण्ड फतेहपुर और राम नगर तथा हरदोई में मल्लावा, टोडरमल एवं पाली) तथा जनपद अमरोहा के कृषि विज्ञान केन्द्र का शिलान्यास किया। उन्होंने 11 कृषक उत्पादक संगठनों को चेक तथा कस्टम हायरिंग सेण्टर के 09 लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप चाभी भेंट की।

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सर्वांगिण विकास के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाई है। जिसके कारण राज्य की तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कृषकों के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गर्व की अनुभूति हो रही है।

Krishi Vigyan Kendra
Comments (0)
Add Comment