केरल विमान हादसाः मदद के लिए दौड़े ‘फरिश्ते’, सीटों के नीचे दबे थे ‘मासूम’, ऐसा था भयवाह मंजर

खून से सने कपड़े, डरे सहमे रोते हुए बच्चे और एंबुलेंस के सायरन की आवाजों ने क्षेत्र को दहला दिया

केरल में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब दुबई से आ रहा एक विमान अचानक खाई में गिर गया। इस हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं खून से सने कपड़े, डरे सहमे रोते हुए बच्चे और एंबुलेंस के सायरन की आवाजों ने क्षेत्र को दहला दिया।

हादसे की वजह से हुई तेज आवाज सुन स्थानीय लोग मदद से दौड़ पड़े । विमान में सीटों के नीचे दबे बच्चों को देख उनके दिल भी दहल उठे। इस भयवाह मंजर को देख हर किसी की आंखे नम हो गई।

ये भी पढ़ें..एक और बिकरु जैसी घटना होते-होते बची, मौके पर भारी पुलिस तैनात

बता दें कि दुबई से 190 लोगों के साथ आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान शुक्रवार को यहां भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरी। लैंडिंग से पहले 2 बार हवा में चक्कर लगाया और गिरने के बाद 2 हिस्सों में टूटा प्लेन और उसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए अभी भी बचाव कार्य जारी है।

दो टुकड़ों में बटा प्लेन..

विमान तेज आवाज के साथ दो बड़े टुकड़ों में टूट गया और यात्रियों को समझ ही नहीं आया कि पल भर में क्या हो गया। इलाके में चीख पुकार मच गई। बारिश के बीच, स्थानीय नागरिकों और पुलिस सहित बचाव कर्मियों ने विमान से घायल पुरुष और महिलाओं को बाहर निकालने में फुर्ती दिखाई।

बचावकर्मियों ने लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान चार से पांच साल के छोटे बच्चे बचाव कर्मियों की गोद में चिपके दिखाई दिए और यात्रियों का सारा सामान यहां वहां बिखरा था। तेज आवाज सुन कर स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े।

बच्चे सीटों के नीचे फंसे थे बच्चे…

एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि तेज आवाज सुन कर वह हवाईअड्डे की ओर भागे। उन्होंने कहा, ‘छोटे बच्चे सीटों के नीचे फंसे हुए थे और यह बेहद दुखद था। बहुत से लोग घायल थे। उनमें से कई की हालत गंभीर थी। उधर इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है।

ये भी पढ़ें..बिहार में गहरा सकता है बिजली संकट, NTPC की 4 यूनिट से उत्पादन ठप

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Air India Express crashKozhikode Air CrashKozhikode Plane Tragedyएअर इंडिया एक्सप्रेसकोझिकोड विमान हादसाप्लेन क्रेश
Comments (0)
Add Comment